छग पुलिस स्थानांतरण:एसपी ने थाने में तैनात,सभी,पुलिसकर्मियों का किया तबादला, जानिए पूरा मामला@.!

कौशलेंन्द्र यादव✍️

बिलासपुर:!जिले के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने रतनपुर थाना में पदस्य सभी स्टाफ का तबादला कर दिया हैं। तबादला हुए कर्मियों में सब इंस्पेक्टर, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल समेत 18 पुलिसकर्मियों का नाम शामिल हैं। इसके अलावा, SP संतोष कुमार सिंह ने 20 अन्य थानों पदस्य पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर किया हैं। इस तरह कुल 38 पुलिसकर्मियों का तबादला हुआ हैं।यह तबादला इस वजह से हुआ हैं कि, रतनपुर में विधवा महिला के साथ हुए गलत कार्रवाई हुई थी। इसके बाद SP ने थाने के सब इंस्पेक्टर समेत कुल 18 पुलिसकर्मियों को ट्रांसफर कर दिया हैं।आपको बता दें कि, एक सप्ताह पहले ही रतनपुर शहर में एक महिला पर फर्जी शिकायत दर्ज कर स्थानीय पुलिस ने जेल दाखिल कराया था। घटना के बाद पुलिस की काफी छीछा लेदर हुई। अन्त में पुलिस प्रशासन को झुकना पड़ा था। कोर्ट में तीन सदस्यीय जांच टीम की रिपोर्ट पेश कर कार्रवाई को गलत बताना पड़ा। इसके बाद SSP ने तत्काल तत्कालीन थाना प्रभारी कृष्णकांत को निलंबित कर SDOP को शो कॉज नोटिस जारी करना पडा!

Back to top button
error: Content is protected !!