सूरजपूर;!केतकी खदान के गेट में ग्रामीणों का तालाबंदी का तीसरे दिवस मूलभूत सुविधाओं को लेकर31 मई से जारी है ग्रामीणों का आंदोलन@.!

सूरजपुर:!नहीं बनी बात! केतकी खदान में तालाबंदी का आज तीसरे दिवस भी गेट में ताला बंद रहा!प्रबंधन ने ग्रामीणों द्वारा लगाया गया ताला सुबह में खोल दिया गया ग्रामीणों ने पुनः लगाया ताला!जानकारी के अनुसार ग्राम जोबगा के ग्रामीणों ने गत 31 मई से नौकरी एवं मुआवजा के साथ साथ ग्राम की मूलभूत सुविधाओं को लेकर एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र के केतकी भूमिगत खदान में ताला जड़ रखा है! खदान में कार्यरत एस एम एस कंपनी के अधिकारी, एसईसीएल के अधिकारी राजस्व विभाग की टीम ग्रामीणों के मध्य चर्चा हुई परंतु ग्रामीण अपनी मांग पर डटे हुए हैं!ग्रामीणों ने खदान के मुख्य गेट में 31 मई से तालाबंदी कर अपनी मांग पर अड़े हुए हैं!ग्रामीणों ने ग्राम में पेयजल समस्या दूर करने हेतु हाई पावर डीप बोर की मांग कर रहे हैं!सड़क बिजली पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं की मांग को ले कर 3 दिनों से ताला जड़कर केतकी खदान को बंद कर रखा है!आज प्रबंधन के क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी पार्थ चटर्जी सीआईएसएफ के 2 जवानों के साथ सुबह पहुंच कर केतकी खदान का ताला खुलवा कर कर्मचारियों का प्रवेश दिलाया।जिसकी भनक ग्रामीणों की लगी ।ग्रामीण ने पुनः ताला को जोड़ दिया। जिस पर खदान में प्रवेश हुए एस एम एस कंपनी के बी के चौधरी, केतकी खदान के कालरी मैनेजर दिलीप कुमार मिश्रा, एमटीके विजय चक्रवर्ती सहित 40 कामगारों को सूरजपुर थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह ताला खुलवा कर बाहर निकाला!ग्रामीणों ने खदान के गेट में काला बंद कर अपने गांव वापस लौट गए!
•प्रबंधन अपने स्तर पर कर रहा है प्रयास•
एसईसीएल विश्रामपुर प्रबंधन कि ओर से प्रभारी सहक्षेत्र प्रबंधक ए पांडे ने ग्रामीण प्रतिनिधि संत सिंह को 1 जून को आश्वासन दिया की ग्राम में जल की व्यवस्था आज से प्रारंभ कर दी जाएगी। प्रबंधन ने बोर मशीन भेजकर बोरिंग भी प्रारंभ कर दिया, परंतु ग्रामीण हाई पावर डीप बोर कराने की मांग पर अड़े हुए। इस प्रकार आज तीसरे दिन भी केतकी खदान बंद रहा! अधिकारी कर्मचारी खदान के बाहर अपना समय व्यक्त करते हुए नजर आए!