सूरजपूर:! प्रेमनगर में एक हिरण के मारे जाने का मामला सामनेआया है@…?

जंगल से भटक कर आये हिरण को ग्रामीणों ने मारा
वन विभाग ने कहा मारने का नही मिला है साक्ष्य!
पड़ताल शुरू की और दो युवकों को पूछताछ
के लिए उमेश्वरपुर चौकी भी ले गए थे जिन्हें पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया बनकर्मी जांच नही मिला है साक्ष्य@….!!

सूरजपुर:! जिले के प्रेमनगर में एक हिरण के मारे जाने का मामला सामने आया है। पिछले तीन दिनों से चर्चा है कि जंगल से भटक कर आये हिरण को ग्रामीणों ने मार डाला है। पर वन विभाग का कहना है कि जांच की जा रही है अब तक मारे जाने के कोई सबूत नहीं मिले है। बताया गया है प्रेमनगर ब्लॉक के ग्राम नमना में बीते २८ मई को गांव के लालीपारा में नदी के पास नमना में तीन हिरण की बात सामने आई है जिसमे से कुछ लोग एक किशोर हिरण के मार देने की शिकायत मिली है जिसकी जांच की जा रही है लेकिन कोई ऐसा साक्ष्य नहीं मिला है जिसमे मारने की पुष्टि होती हो यह जरूर है कि उसे कुत्तों के साथ कुछ ग्रामीण दौड़ा रहे थे जिससे सम्भावना है कि वह डर से कहीं छिप गया है । वन विभाग नजर बनाए हुए है लगातर गश्त व निगरानी की जा रही है। अगर मारे जाने की पुष्टि हुई तो वन प्राणी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।हिरणों का झुंड चन्दननगर जंगल की ओर से भटक कर रिहायशी बस्ती की और जा गया जिसे ग्रामीणों ने दौड़ाना शुरू कर दिया इस हिरणों के झुंड में दो वयस्क व एक किशोर हिरण था। बताया जाता है कि दौड़ाने के दौरान किशोर हिरण मेड के पास गिर गया जिसे ग्रामीणों ने मार डाला और शव उठा कर ले गए इस बीच किसी ने फरिस्ट को सूचना दे दी जिस पर वनकर्मी मौके पर पहुँच कर जांच

आर. सी. प्रजापति रेंज
अफसर प्रेमनगर रेंज

में जुटे हुए है उक्त हिरण जिसे मारने की बात की जा रही उसका पता भी नही चल रहा है जिससे सन्देह

Back to top button
error: Content is protected !!