सूरजपूर:!जिला जेल के कैदियों ने किया विश्व योग दिवस प्रोटोकॉल में अभ्यास!

सूरजपुर:!30 मई सोमवार से शुरू पाँच दिवसीय योग शिविर के पहले दिन आगामी 21 जून विश्व योग दिवस की तैयारी हेतु प्रोटोकॉल के अभ्यास जिला जेल के 400 कैदियों ने सुबह 6 बजे से 7 बजे तक की। इस दौरान योग शिक्षक व् सूरजपुर जिला योगासना स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव संजय गिरि नें योग शिविर की शुरुवात प्रोटोकॉल मंत्र से करते हुए बैठकर किये जाने वाले आसन व् प्राणायाम के अभ्यास कराये व् इनके महत्व को बताया । इस दौरान श्री गिरि नें 400 कैदियों से कहा कि हमारे जीवन में होने वाली हर छोटी – बड़ी घटनाओं के पीछे हमारा मन ही जिम्मेदार होता है। पूरी दुनिया के आधुनिक विज्ञान में मन को मनाने या नियंत्रित की कोई युक्ति नही है। मन को मनाने की युक्ति है योग। योग के अभ्यास से हमारा मन नियंत्रित व् शांत रहता है, जिससे हम जीवन में अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते है। इस दौरान जेल अधीक्षक ए. के. शुक्ला भी पुरे योग सत्र में उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कैदियों से कहा की योग हम सब के लिए बहुत उपयोगी है इसलिए आज सारा विश्व योग की तरफ आकृष्ट होता जा रहा है। उन्होंने योग शिक्षक गिरि की योग के प्रति समर्पण की सराहना की। अंत में शांतिपाठ के साथ पहले दिन के शिविर का समापन किया गया!

Back to top button
error: Content is protected !!