कलेक्टर ने किया तिलसिवा स्थित निर्माणाधीन ऑडिटोरियम भवन का निरीक्षण

कार्य में प्रगति लाने एवं समय अवधि में गुणवत्ता युक्त ऑडिटोरियम पूर्ण करने के निर्देश दिए

सूरजपुर,कलेक्टर इफ्फत आरा ने तिलसिवा स्थित निर्माणाधीन ऑडिटोरियम भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने ऑडिटोरियम भवन में लगाए जा रहे खिड़की, दरवाजा, बाउंड्री वॉल, टाइल्स, रंग रोगन पुताई के कार्य, बीटी रोड, स्लैब शेड, एसी डक्टिंग, वॉल पैनालिंग, स्टेयर में कुर्सियां लगाने के कार्यों का अवलोकन किया। उन्होंने धीमे कार्य पर नाराजगी व्यक्त की एवं कार्य में प्रगति लाते हुए गुणवत्ता युक्त ऑडिटोरियम समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए।कलेक्टर ने ऑडिटोरियम के चारों ओर सुरक्षा के दृष्टिकोण से बाउंड्री वॉल का निर्माण करने की निर्देशित किया। उन्होंने ऑडिटोरियम में गार्डनिंग कार्य, रंग रोगन के पुताई कार्य शेष है उन्हें कार्य में प्रगति लाते हुए समय पर पूर्ण करने निर्देशित किया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ लीना कोसम, पीडब्ल्यूडी, कार्यपालन अभियंता, महादेव लहरें, ईएनएम उप अभियंता राज कमल, राज साह एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Back to top button
error: Content is protected !!