गायत्री खदान में सीएम मशीन की चपेट में आने से कर्मचारी का कटा हाथ

प्रतिनिधि वेद प्रकाश मिश्रा
सूरजपुर,विश्रामपुर । गायत्री खदान में कार्यरत गेनवेल कंपनी के एक कर्मचारी की आज प्रथम पाली में सीएम मशीन की चपेट में आने से एक हाथ की कलाई कटकर अलग हो गई है। घायल कर्मचारी को अपोलो अस्पताल बिलासपुर रेफर कर दिया गया है। श्रमिक नेता अजय विश्वकर्मा ने खदान में सुरक्षा मापदंड की अनदेखी का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की गई है। गौरतलब है कि क्षेत्र के गायत्री खदान में गेनवेल कंपनी द्वारा कोयला उत्पादन का कार्य किया जा रहा है। यहां पर बुधवार को प्रथम पाली में मेंटेनेंस के दौरान सीएम मशीन अचानक स्टार्ट कर दिए जाने के कारण गेनवेल कर्मचारी अंबिकापुर निवासी 24 वर्षीय रामेश्वर का दाहिना हांथ की कलाई के पास से कटकर अलग हो गया है। घायल कर्मचारी को तत्काल केंद्रीय चिकित्सालय विश्रामपुर लाकर भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे अपोलो अस्पताल बिलासपुर रेफर कर दिया है। गेनवेल कंपनी का कर्मचारी रामेश्वर के कटे हुए कलाई को आइस बॉक्स में डालकर उसके के साथ अपोलो बिलासपुर भेजा गया है। बताया जा रहा है कि मेंटनेश के दौरन मशीन का मेन स्विच नहीं काटा गया था और ना ही कोई भी सक्षम व्यक्ति या अधिकारी मेनटेंस स्थल पर मौजूद थे। जहां सीएम मशीन चल रही है, वहां ऐसी घटना बार-बार देखने को मिल रही है। एटक श्रमिक संघ के केंद्रीय अध्यक्ष अजय विश्वकर्मा ने बताया कि खान सुरक्षा विभाग को कड़ाई से सुरक्षा नियमों का पालन कराना चाहिए और इस दुर्घटना में जो भी दोषी हैं, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि जिस कर्मचारी को चोट लगी है उसे कम्पनसेशन और ईलाज मिले। साथ ही उसके परिवार के सदस्यों का पालन पोषण की उचित व्यवस्था होनी चाहिए।