सूरजपूर,आज संकटमोचन संस्था जिला की बैठक,अग्रसेन,मंगलभवन

सूरजपूर- संकटमोचन संस्था जिला की बैठक अग्रसेन मंगलभवन भट्टापारा में आहूत की गई जहाँ पर संस्था के उत्थान एवं संचालन हेतु महत्वपूर्ण चर्चा करते हुए सर्व सम्मति से संस्था को सुचारु रूप से संचालित करने हेतु निर्वाचन कार्य संपन्न हुआ। संस्था की ओर से कई समाजसेवी कार्य किए जाते हैं संस्था की तरफ से लोगों से अपील की गई
जरूरत पड़ने पर संकट मोचन संस्था को सूचित कर सकते है और उक्त समस्या का निदान करने में हमारी संकट मोचन संस्था की ओर से हर संभव प्रयास की जावेगी।

तत्काल ब्लड की आवश्यकता हो जाये और कोई व्यवस्था न हो तब वह व्यक्ति संकट मोचन संस्था को सूचित कर सकते है संस्था की ओर से ब्लड की आपूर्ति करने में हर संभव प्रयास की जायेगी।

बैठक में:-
आनंद राम कोट पटना,अध्यक्ष पद प्रशांत कुमार साहू सचिव श्रीमती विमला देवी उपाध्यक्ष भूपेश कुमार सिंह ग्राम सालही सहसचिव सोमार साय जोबगा महामंत्री शशिकुमार,संगठन मंत्री बैठक में संकटमोचन संस्था के अन्य सदस्य गण उपस्थित रहे।मों7987264481

Back to top button
error: Content is protected !!