सूरजपूर,मितानिन संघ के द्वारा विभिन्न समस्याओं को लेकर जिले के आला अधिकारियों को रैली निकाल,

समस्याओं को लेकर मितानिनों ने निकाली रैली
सूरजपुर,।जिले की मितानिन संघ के द्वारा विभिन्न समस्याओं को लेकर जिले के आला अधिकारियों को रैली निकाल नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंच अपना ज्ञापन सौंपा है। वहीं स्वास्थ्य पंचायत का भी विशाल सम्मेलन का आयोजन स्टेडियम में किया गया। इस दौरान मितानिनों ने बताया कि सरपंच, पंच सहित शासन की समस्त योजनाओं के लिए स्वास्थ्य, स्वच्छता व पोषण समिति के माध्यम से ग्राम स्तर पर निगरानी एवं कार्य योजना के लिए वे लगातार कार्य करती हैं, परंतु उनकी समस्याओं का निराकरण आज तक स्थानीय स्तर पर नहीं हो पाया है। स्वास्थ्य व आंगनबाड़ी के क्षेत्र में कार्य करने वाली मितानिनों ने स्टेडियम ग्राउंड से कलेक्ट्रेट तक बड़ी रैली निकाली और उसके पश्चायत स्टेडियम ग्राउंड में ही जन संवाद भका आयोजन किया। जिसमें उन्होंने समस्याएं रखने के अवसर प्रदान करने, क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराने, स्वास्थ्य से जुड़ाव बढ़ाने के साथ स्वास्थ्य, स्वच्छता व पोषण समिति के सशिक्तकरण के साथ शासकीय सेवाओं की निगरानी को सशक्त
बनाने को लेकर सम्मेलन रखा गया। इस दौरान उन्होंने अपने जुड़ी बहुत सी समस्याओं पर भी ध्यानाकर्षण कर कलेक्टर सूरजपुर को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें महिला चिकित्सक के नहीं मिलने, एलटीओ की राशि नहीं मिलने, जननी सुरक्षा योजना का
लाभ नहीं मिलने के साथ महिला नसबंदी की सुविधा न होने व जिला चिकित्सालय में रात को डिलेवरी के लिए लाने में मितानिनों के रूकने के लिए कोई व्यवस्था न होने के साथ स्वीपरों के द्वारा साफ-सफाई के लिए पैसा मांगने तथा जन्म प्रमाण के लिए भी पैसा मांगने की शिकायतें दर्ज करायी है। मितानिनों ने आंगनबाड़ी से जुड़े मामले में भी प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना की भी राशि नहीं मिलने की भी शिकायत दर्ज करायी है।
इस दौरान अर्चना कश्यप, अरूणा राजवाड़े, सुखमनिया प्रजापति, हीरामनी राजवाड़े, गायत्री सोनी, राधा रवि, राधा रानी, संत कुमारी सिंह, सरस्वती राजवाड़े लीला सिंह, सोनू देवी, अनिता प्रजापति, तारावती सिंह, प्रमिला सिंह, अनिता यादव, लीलावती सिंह, विमला राजवाड़े, फुलकुंवर राजवाड़े, गीता ठाकुर, मधु ठाकुर, कुंती सिंह, मनबसिया राजवाड़े सहित बड़ी तादाद में मितानिन उपस्थित थीं।