सूरजपूर,पानी की समस्या से कलेक्टर को जिला पंचायत अध्यक्ष ने कराया अवगत, कलेक्टर ने दिए समस्या हल करने के निर्देश

कौशलेंन्द्र यादव

सूरजपुर।भीषण चिलचिलाती गर्मी से जिलेभर में निर्मित जलसंकट की स्थिति ग्रामीणों को निजात दिलाने जिला पंचायत अध्यक्ष राजकुमारी मरावी ने गुरुवार को सूरजपुर कलेक्टर संजय अग्रवाल को ज्ञापन सौंपकर निरंतर जैसे जल स्तर में सुधार के साथ सूरजपुर समेत प्रतापपुर , भैयाथान, ओड़गी, रामानुजनगर व प्रेमनगर विकास खंडों में जल व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की है।

जिला पंचायत अध्यक्ष ने ज्ञापन के माध्यम से कलेक्टर को अवगत कराया कि ग्रामीण क्षेत्रों में भीषण जल संकट की स्थिति निर्मित होने के साथ ही हर वर्ष तेजी से भू जल स्तर धरा से विलोपित होता जा रहा है। जिले के बहुत से ग्राम पंचायतों में जल मिशन का निर्माण कार्य अधूरा है। जिसके कारण भीषण गर्मी में पानी पीने के लिए लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने जिले के प्रवास के दौरान ग्रामीणों से मिली जानकारी का उल्लेख करते हुए।

बताया है कि जिले की 90 ग्राम पंचायतों में जल जीवन मिशन के तहत जारी निर्माण कार्य अधूरा हैं। इस समस्या पर जिला पंचायत की बैठक में भी चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया गया, लेकिन संबंधित ठेकेदार की उदासीनता के कारण स्थिति आज पर्यंत जस की तस है। जिसकी वजह से भीषण गर्मी में भी ग्रामीण विकराल जल संकट से जूझने को मजबूर हैं।

शासन की घर घर तक जल पहुंचाने की महत्वाकांक्षी योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है। कलेक्टर ने उन्हें आश्वस्त किया कि जल जीवन मिशन के तहत अधूरे कार्यों को तत्काल पूरा कराने की दिशा में ठोस कदम उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन हमारी नैतिक जिम्मेदारी है।

Back to top button
error: Content is protected !!