गांव के कुएं में गिरा भालू…सुचना मिलते ही तत्काल वन

सूरजपूर,।रामानुजनगर के राजस्व ग्राम तेलाईमुड़ा में एक भालू के कुए में गिरने का मामला सामने आया है।सुचना मिलते ही तत्काल वन परिक्षेत्र अधिकारी रामानुजनगर एवं स्टाफ के द्वारा मौके पर पहुंच भालू का सफ़लता पूर्वक रेस्क्यू कर कुंए से निकाला गया।रेस्क्यू किया गया भालू पुरी तरह स्वस्थ है।कुंए से निकलते ही भालू ग्राम पंचायत तेजपुर की ओर भागा, समाचार लिखे जाने तक भालू ग्राम तेजपुर के बिंझियापारा तालाब के बेशर्मी झुंड में छिपा हुआ था। वन अमले ने माइक व सायरन से आस-पास के ग्राम में मुनादी करवा जागरूक व सावधान रहने की अपील की है।लोगों को भालू से दूर रहने की सलाह के साथ गांवो में अलर्ट भी जारी किया गया है।एहतियातन तौर पर वन अमला गाँव मे ही डटा हुआ है।वही भालु के रिहायसी क्षेत्र में आ जाने से दहशत का वातावरण भी निर्मित हो गया है।

Back to top button
error: Content is protected !!