शासकीय भूमि पर अतिक्रमण के मामले में बड़ी संख्या में महिलाएं

महिलाओं के बीच जमकर चली लट्ट बाजी के बाद आज वहां की महिलाएं

सूरजपुर जिले के ग्राम तिलसिवा में हुए गौठान की शासकीय भूमि पर अतिक्रमण के मामले में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों सहित ग्रामीण एकत्रित होकर अतिक्रमण हटाने की मांग करते हुए कलेक्टर दफ्तर के बाहर धरने पर बैठ बेदखली की कार्रवाई करने की मांग करने लगे दरअसल पिछले कई वर्षों से ग्राम पंचायत के।सरकारी जमीन पर 17 परिवार बाहर से आकर बसे हुए हैं जिन्हें ग्रामीण हटाने की जिद में पड़े हैं इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट भी हो चुकी है!

दोनों तरफ से लाठी-डंडों की बरसात भी देखने को मिली थी। जिसके बाद दोनों पक्षों की शिकायत पर पुलिस द्वारा 15 लोगों पर मामला दर्ज कर जांच भी की जा रही है।ऐसे में बुधवार को ग्राम तिलसिवा के सरपंच पंच बड़ी संख्या में महिलाएं ग्रामीण सहित भाजपा व कांग्रेस के नेता सभी शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर!

कलेक्टर से शिकायत करने पहुंचे। बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायत स्थित भूमि खसरा क्रमांक 197 वटी 14 को व्यवसायिक परिसर एवं खसरा क्रमांक 65 को गौठान हेतु आरक्षित किया गया है, जबकि पूर्व में ग्राम पंचायत के द्वारा खसरा क्रमांक 197 बटा 14 भूमि को फेंसिंग तार से घरा गया था, इस जगह पर बाहर से आए अन्य व्यक्तियों के द्वारा फेंसिंग हीरा को तोड़कर बेजा कब्जा कर घर बना लिया गया है उक्त कब्जे के संबंध में ग्राम पंचायत के द्वारा संबंधित विभागीय अधिकारियों से बेदखली की कार्रवाई करने कई बार शिकायत भी की जा चुकी है। लेकिन जिले के अधिकारियों की लापरवाही से आज तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई जिस कारण आज विवाद की स्थिति निर्मित हो रही है।

वहीं बुधवार को कलेक्टर को ग्रामीणों द्वारा सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि 1 सप्ताह के भीतर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही नहीं होती तो ग्राम पंचायत के समस्त जनप्रतिनिधि 24 मई 2023 को सामूहिक रूप से इस्तीफा देने के साथ

आगामी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे।
ज्ञापन सौंपने के दौरान संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े,जिला पंचायत सदस्य बिहारी कुलदीप सुरेंद्र जायसवाल सुरेंद्र राजवाड़े भंवरलाल कुंती राम जगजीवन देव सिंह कंवर ग्राम सरपंच भाजपा के जिला प्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!