आजादी के अमृत महोत्सव के तहत दूरस्थ ग्राम मसनकी में डिजिटल कैंप का हुआ आयोजन डिजिटल लेन देन की दी गई जानकारी

सुरजपुर कलेक्टर इफत आरा के निर्देशन व सीइओ जिला पंचायत लीना कोसम के मार्गदर्शन में आज सूरजपुर जिले के विकासखंड ओड़गी के दूरस्थ ग्राम मसन की में आजादी के अमृत महोत्सव 2.0 अंतर्गत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के द्वारा ग्राम स्तर पर डिजिटल लेन देन को बढ़ावा दिए जाने के लिए ग्राम स्तर डिजिटल कैंप का आयोजन किया गया।
डिजिटल कैंप के अंतर्गत ग्राम वासियों को डिजिटल लेन देन, बचत खाता, बीमा, पेंशन की जानकारी दी गई साथ ही डिजिटल लेन देन में किस प्रकार की सावधानियां बरती जानी है उसको विस्तार पूर्वक बताया गया कैम्प में बीसी सखी के द्वारा उपस्थित सदस्यों का बचत खाता, बैलेंस चेक, बीमा, राशि का आहरण निकासी किया गया। कैम्प के माध्यम से ग्रामीणों में डिजिटल लेन देन को बढ़ावा दिए जाने हेतु कार्य किया जा रहा है। आगामी दिनों में सभी विकास खंडों में इस प्रकार के कैंपों का आयोजन किया जाएगा जिला कैम्प में ग्राम के सरपंच, जनप्रतिनिधि, पंचायत सूरजपुर बिहान के अधिकारी, कर्मचारी व विकास खंड स्तरीय अधिकारी कर्मचारी ग्रामीण, समूह की महिला उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!