सरगुजा,अम्बिकापुर,एसपी ने इंटीग्रेटेड कण्ट्रोल रूम के मॉनिटरिंग कक्ष का किया निरीक्षण

सरगुजा,अम्बिकापुर,।आईजी राम गोपाल गर्ग के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता द्वारा इंटीग्रेटेड कण्ट्रोल रूम के मॉनिटरिंग कक्ष की व्यवस्था का जायजा लेने एवं साइबर सेल कार्यालय की कार्यप्रणाली की जांच करने हेतु मंगलवार को आकस्मिक निरीक्षण किया गया। एसपी द्वारा निरीक्षण के दौरान इंटीग्रेटेड कण्ट्रोल रूम के सीसीटीवी सर्विलेंस रूम की जांच कर किए जा रहे कार्रवाईयों के सम्बन्ध में कंट्रोल रूम प्रभारी से जानकारी ली गई।

एवं त्रिनेत्र अभियान के तहत फोन पर बात कर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों एवं अवैध अमानक साइलेंसर का उपयोग कर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर लगतार कार्रवाई करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान सभी कैमरों के उपयोग के सम्बन्ध में भी अधतन जानकारी ली गई। सभी कैमरे सही रूप से निर्बाध संचालन कार्य करते पाये जाने पर अधिकारियों कर्मचारियों की प्रशंसा कर बेहतर कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा आकस्मिक निरीक्षण के दौरान साइबर सेल कार्यालय का निरीक्षण कर साइबर सेल प्रभारी को आमजनता से प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई कर निराकरण करने के दिशा निर्देश दिए गए।

साइबर सेल में उपयोग किये जा रहे आवश्यक तकनिकी संसाधनों के सम्बन्ध मे जानकारी ली गई एवं बेहतर कार्रवाई के लिए नये नये तकनीक का प्रयोग करने के निर्देश दिए गए। कार्रवाई के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला, उप पुलिस अधीक्षक एसएस पैकरा, प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक शुभम तिवारी, रक्षित निरीक्षक जयराम चेरमाको,।

साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह, कंट्रोल रूम प्रभारी निरीक्षक अंजू चेलक, थाना प्रभारी कोतवाली उप निरीक्षक रुपेश नारंग एवं पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!