वन भूमि से हटाया गया अवैध निर्माण.मशीन से तोड़ा गया,,!

कौशलेंन्द्र यादव

सूरजपूर,,!प्रतापपुर,वन भूमि पर किए जा रहे हैं अवैध अतिक्रमण के खिलाफ वन विभाग प्रतापपुर ने अभियान शुरू किया है। अवैध रूप से किए गए निर्माण को वन विभाग द्वारा चिन्हांकित कर तोड़ने का कार्य शुरू कर दिया गया है। वन परिक्षेत्र प्रतापपुर अंतर्गत वन क्षेत्र धरमपुर के मानपुर के पास स्थित कक्ष क्रमांक आरएफ 8 की वन भूमि में मानपुर के ही सनकेसर पिता नानसाय व बिफना पिता चंद्रजीत ने अवैध रूप से अतिक्रमण कर आवास बना रखे थे। वन विभाग द्वारा कई बार नोटिस जारी करने के बाद भी अतिक्रमणकारी

अवैध निर्माणों को नहीं हटा रहे थे । उप वन मंडलाधिकारी आशुतोष भगत के मार्गदर्शन में प्रभारी वन परिक्षेत्र अधिकारी उमेश वस्त्रकार ने अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए वन कर्मियों की एक टीम का गठन किया।

टीम में शामिल वनपाल कुलदीप सोनपाकर, शीलू मिंज, वनरक्षक विजय कुमार साण्डिल्य, अनिल पैकरा अमरनाथ रवि, नरेन्द्र राजवाड़े व प्रेम प्रकाश राजवाड़े ने अनाधिकृत रूप से वन भूमि पर बनाए गए निर्माण को गिरा दिया। उप वन मंडलाधिकारी आशुतोष भगत ने कहा कि अवैध अतिक्रमण की बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Back to top button
error: Content is protected !!