सूरजपूर।सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का हुआ समापन लोग भक्ति के सागर में डूबे रहे

सूरजपूर।बिश्रामपुर – ग्राम पंचायत सहदुल्लहपुर धोबौली के ग्राम उफरौल ककरहटा में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का समापन हो गया। समापन समारोह में शामिल भाजपा नेता हरेश कुमार सिंह ने कैलेण्डर का विमोचन करते हुए उपस्थित लोगों की भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि धार्मिक कथा के श्रवण मात्र से ही समस्त मानव जाति को एक अद्भुत आन्तरिक मानसिक शक्ति मिलती है ।मनुष्य साधना एवं ईश्वर की उपासना कर कठिन से कठिन कठिनाईयों को पार कर सकता है। श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन छत्तीसगढ़ के विश्रामपुर में रहने वाले राजेश्वर सिंह एवं कपिल सिंह ने किया था जिसमें चित्रकूट धाम के बाल व्यास आचार्य पं० बृजेश जी महाराज के द्वारा श्रवण कराईं गई थी तथा समापन के उपरान्त विशाल भंडारा का आयोजन किया गया था।कथा के अंतिम दिन महाराज जी ने श्रीकृष्ण सुदामा की कथा वाचन करते हुए बताया कि श्रीकृष्ण सुदामा जैसे मित्र को भी कितने आदर पूर्वक महल में बिठाया दूसरी ओर सुदामा जी जैसे दीन हीन मित्र थे जो कभी श्रीकृष्ण से मदद मांगने का विचार भी नहीं किया त्याग की गहराई स्पष्ट झलकती है। यदि मानव जाति अपने वेद पुराण में कहीं गई बातों का अनुसरण करें तो जीवन की उदासीनता समाप्त हो जाएगी तथा संपूर्ण जगत में कल्याणकारी वातावरण का नव निर्माण होगा। श्रीमद्भागवत कथा में काफी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने भक्तिमय माहौल में भक्ति रस में डुबकी लगाई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजकिशोर सिंह, उमेश सिंह,छठु सिंह, हरिनारायण सिंह,सुबोध सिंह, पप्पू कुमार सिंह, चन्दन कुमार सिंह, अनिल सिंह, अवधेश सिंह, घनश्याम सिंह, हरेंद्र सिंह, रंजीत सिंह,संजीत सिंह,मल्हु सिंह, सुनील सिंह, शंभू सिंह,अवध किशोर सिंह, जयकांत सिंह, मुकेश सिंह आदि ने भी सक्रिय भूमिका निभाई।