सूरजपुर।दूरस्थ इलाकों में पेय जल संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है।पानी के लिए

पेयजल की समस्या को लेकर आम आदमी पार्टी ने किया प्रदर्शन

सूरजपुर । जिले के कई दूरस्थ इलाकों में पेय जल संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है। लोगों को पानी के लिए कापुी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र में बढ़ते पेयजल संकट को लेकर मंगलवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार गुप्ता, जिला सचिव रवि जायसवाल के नेतृत्व में संयुक्त कलेक्टर कार्यालय मटका फोड़ आंदोलन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने भूपेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदेश की जनता को शुद्ध पेय जल उपलब्ध कराने की मांग की है। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष ने कहा कि आलम यह है कि नल में पानी नहीं है। पानी के लिए महिलाओं को रोजाना जद्दोजहद करनी पड़ रही है। रोजाना सुबह 5 बजे महिलाएं उठकर लाइन लगा रही हैं। लेकिन भूपेश सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के लोगों को पानी साफ नहीं मिल रहा है। गर्मी के दिनों में जनता के मटके पानी से खाली हैं। ग्रामीण कई किलोमीटर दूर से पानी लाने को मजबूर हैं। ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल के लिए बहुत भटकना पड़ रहा है। राज्य में जल जीवन मिशन के तहत गांव-गांव तक नल से जल देने के लिए सरकार काम कर रही है। बावजूद इसके पानी की समस्या बनी हुई है। विरोध प्रदर्शन के बाद आम आदमी पार्टी ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

Back to top button
error: Content is protected !!