भैयाथान।विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत सिरसी के भष्मा नाला में पुलिया निर्माण व कोविड वार्ड आइसोलेशन भवन तथा

रगदा में सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन भटगांव विधायक व संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रावेंद्र प्रताप सिंह के मुख्य अतिथि में किया गया।

प्रकाश दुबे
सूरजपुर,कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए भटगांव विधायक व संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े ने कहा कि ग्राम सिरसी के भष्मा नाला में पुलिस निर्माण कार्य के लिए ग्राम वासियों द्वारा लगातार मांग की जा रही थी।ग्रामवासियों की मांग को देखते हुए भष्मा नाला में पुलिया निर्माण के लिए 19 लाख 75 हजार रुपए व कोविड वार्ड आइसोलेशन भवन निर्माण के लिए 9 लाख 14 हजार तथा ग्राम रगदा में अमर सिंह के घर से मोहर साय के घर तक सीसी सड़क निर्माण कार्य के लिए 5 लाख 20 हजार की स्वीकृति प्रदान की गई है।जिसका आज मेरे द्वारा भूमिपूजन किया गया है।जिससे क्षेत्र के ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा होगी।इस दौरान राज्य अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य संतोष सारथी,नूर आलम,जिला पंचायत सदस्य दुर्गा सारथी,दुर्गा शंकर दीक्षित,राजू गुप्ता,कृष्ण मुरारी साहू,गनपत पाटिल, शिवकुमारी,महेष्वर राजवाड़े,आशीष गुप्ता, विष्णु गुप्ता, बिपिन गुप्ता, रामदरस राजवाड़े,जवाहर कुशवाहा,ओली मोहमद,जनपद सीईओ वेद प्रकाश गुप्ता,खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ उत्तम सिंह,डॉ राकेश सिंह,आरईएस एसडीओ मीनू मंडल,सचिव आनन्द सिंह सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।रगदा से सिरसी तक हाथ से हाथ जोड़ो अभियान चलाया गया संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े की उपस्थिति में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा पार्टी का झंडा हाथों में लिए रगदा से चोपन होते हुए सिरसी तक हाथ से हाथ जोड़ो अभियान चलाया गया।इस अभियान के तहत ग्रामीणों को सरकार के द्वारा किए गए सभी कार्यो के बारे में बताया गया।

Back to top button
error: Content is protected !!