सूरजपुर।झांसी गांव में खुशी का माहौल,गरीब परिवार के छात्र ने ग्लोबल पब्लिक स्कूल के साथ जिले का बढ़ाया मान,प्रदेश में टॉप टेन में शामिल,,

सूरजपुर- छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के दसवी बोर्ड परीक्षा में सूरजपुर के एक छोटे से गांव झांसी के एक गरीब परिवार का छात्र ने प्रदेश में टॉप टेन में स्थान बनाकर पुरे जिले का नाम रौशन किया है,,
ग्लोबल पब्लिक स्कूल का छात्र किशोर राजवाड़े ने दसवी बोर्ड परीक्षा में 97 प्रतिशत अंकों के साथ पुरे प्रदेश में नवमे स्थान पर जगह हासिल किया है,, जहा जिला मुख्यालय से लगभग 15 किलोमिटर की दूरी पर स्थित छोटे से गांव झांसी में किशोर अपने नाना जीत राम और मामा मामी के साथ रहता है,, जहा किशोर के जन्म के दौरान ही उसकी मां का निधन हो गया और पिता ने उसे छोड़ दिया था,।
ऐसे में गरीबी के दौर में भी नाना ने किसी तरह से खेती किसानी कर किशोर को पढ़ाने लगा,, जहा आज किशोर के अच्छे अंक देख नाना के आंखों से आंसू नहीं थम रहे,, वही पुरे परिवार में खुशी का माहोल बना हुआ है,,