पुराना‌ रेस्ट हाउस मैं भारी अव्यवस्था ? अधिकारियों का चहते माने जाते हैं इसलिए इनका एक ही जगह वर्षों से जमे हुए हैं

कौशलेंन्द्र यादव की रिपोर्ट

सूरजपुर। पुराना रेस्ट हाउस में अव्यवस्था का आलम यह है कि पंखा तो है पर चलता नहीं टीवी तो है पर चलता नहीं ऐसी है पर चलता नहीं । तो वह ढाई लाख रुपए खर्चा कर फॉल सीलिंग का कार्य कराया गया इतनी गर्मी के बावजूद भी पंखा ऐसी का मरम्मत कार्य के लिए पीडब्ल्यूडी के पास या तो पैसा नहीं आया तो फिर प्रभारी अपने चहेते को काम देने से फुर्सत ही नहीं है इनको सूत्रों की माने तो रेस्ट हाउस के प्रभारी ठेकेदारी से लेकर हर काम में इनका बोलबाला है इनके बिना मर्जी का इनका उच्च अधिकारी कोई भी कार्य नहीं करते वही पीडब्ल्यूडी विभाग के विभागीय सूत्रों ने कहा कि ई साहब को कुछ भी जानकारी चाहिए तो रेस्ट हाउस का प्रभारी को बुलाकर चर्चा किए बिना किसी भी कार्य में समाती नहीं देते हैं और किसी भी कार्य में इनके बिना सहमति का निर्माण कार्य नहीं होता ।

10 वर्षों से एक ही जगह पर

नियम कायदा छोड़िए साहब अंगद के पांव के तरह जमे हुए हैं बरसों से पुराना रेस्ट हाउस का प्रभारी है

Back to top button
error: Content is protected !!