कोरिया पुलिस ने चंद घंटो में हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार

कोरिया,बैकुण्ठपुर,आईजी सरगुजा रामगोपाल गर्ग के मार्गदर्शन, पुलिस अधीक्षक कोरिया त्रिलोक बंसल के निर्देशन एवं उप पुलिस अधीक्षक कविता ठाकुर के दिशा-निर्देश पर थाना प्रभारी पटना द्वारा दिनांक 06.05.2023 को प्रार्थी धनसाय सिंह पिता शिवनाथ सिंह, निवासी ग्राम मुरका ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि शिवमंगल के द्वारा लक्ष्मनिया पर चरित्र का शंका कर मारपीट किया था। जिस पर दिनांक 06.05.2023 को लक्ष्मनिया को शिवमंगल द्वारा चरित्र की शंका कर डण्डा से सिर मे मारकर हत्या कर दिया है।

उक्त मामले में रेंज आईजी राम गोपाल गर्ग के सतत मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक कोरिया त्रिलोक बंसल द्वारा टीम बनाकर आरोपी को चंद घंटे के भीतर कोरिया पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए अपराध पंजीबद्ध कर दिनांक 07.04.2023 को न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया है।

उक्त कार्यवाही में प्रशिक्षु डी.एस.पी. रविकांत सहारे, थाना प्रभारी उ.नि. अनिल साहू, प्र.आर. सत्येन्द्र तिवारी, आरक्षक विवेक तिवारी, अमल कुजूर, सम्मेलाल कोशले, शिवदयाल जगत, राधेश्याम पैकरा, रविशंकर राजवाडे एवं रामायण सिंह श्याम की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Back to top button
error: Content is protected !!