बिश्रामपुर एसईसीएल की पोखरी में बोरे में बंधी एक व्यक्ति की लाश मंगलवार की सुबह कुछ लोगों ने देखी।

सूरजपूर,बिश्रामपुर एसईसीएल की पोखरी में बोरे में बंधी एक व्यक्ति की लाश मंगलवार की सुबह कुछ लोगों ने देखी। बोरी से मृतक के दोनों पैर बाहर निकले हुए थे। इसकी सूचना उन्होंने तत्काल बिश्रामपुर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बोरे में बंधी लाश को बाहर निकलवाया। शव की शिनाख्त पास के ही गांव के एक व्यक्ति के रूप में की गई। वह २५ अप्रैल से लापता था। ग्रामीण की लाश पोखरी में मिलने से सनसनी फैल गई है। प्रथमदृष्ट्या मामला हत्या का है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

मंगलवार को सूरजपुर जिले के एसईसीएल बिश्रामपुर स्थित क्वारी (पोखरी) नंबर 7/8 में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश बोरी में तैरती दिखी। इसकी जानकारी मिलने पर विश्रामपुर थाना प्रभारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। शव को बाहर निकलवाया गया।

उसकी शिनाख्त ग्राम लक्ष्मीपुर निवासी 55 वर्षीय सुंदर राजवाड़े पिता दया साय राजवाड़े के रूप में हुई। पुलिस ने घटनास्थल की जांच के बाद शव को पीएम हेतु अस्पताल भेजा। यहां पीएम होने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। आशंका जताई जा रही है कि अज्ञात हत्यारों ने मृतक की हत्या करने के बाद शव को बोरी में डालकर पोखरी में फेंक दिया था।

25 अप्रैल से गायब था मृतक

मृतक के छोटे भाई भटगांव क्षेत्र के ग्राम श्यामनगर निवासी सुमरत साय राजवाड़े ने बताया कि मृतक अपने छोटे पुत्र 17 वर्षीय पुरुषोत्तम के साथ रहता था। मृतक 25 अप्रैल से घर से गायब था।

Back to top button
error: Content is protected !!