मोतियाबिंद के 1945 ऑपरेशन कर जिला प्रदेश में दूसरे नंबर पर

सूरजपुर। डॉ आर एस सिंह मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मार्गदर्शन में तथा डॉ तेरस कंवर नेत्र सर्जन सह नोडल अधिकारी अंधत्व, मुकेश राजवाड़े सहायक नोडल अधिकारी के समन्वय से राष्ट्रीय अंधत्व एवं अल्पदृष्टि नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत मोतियाबिंद ऑपरेशन करने में सूरजपुर जिला प्रदेश में दूसरे नंबर पर रहा है। यह उपलब्धि जिले में पदस्थ समस्त नेत्र चिकित्सा सहायक अधिकारियों पिछले कई सालो अथक प्रयास से तथा नेत्र विभाग के नर्सिंग स्टॉप के सराहनीय सहयोग से जिले में निरंतर सर्जरी करने से कायम हुआ है। वर्ष 2022-23 में 1945 मोतियाबिंद आपरेशन करने पर महामारी संचालक डॉक्टर सुभाष मिश्रा द्वारा पदक प्रदान कर सम्मानित किया।विगत कई वर्षों से सूरजपुर जिला में मोतियाबिंद ऑपरेशन में वृद्धि होती रही है तथा नेत्र संबंधी कई सुविधाओं को बढ़ाया गया है। सूरजपुर जिला चिकित्सालय में नेत्र सर्जरी उच्च गुणवत्ता युक्त विकसित कर नेत्र ऑपरेशन नियमित कराए जा रहे हैं। जिले को मोतियाबिंद मुक्त करने के लिए मोतियाबिंद मुक्त अभियान भी चलाया गया जिसमें स्वास्थ्य कर्मचारियों का भरपूर सहयोग मिला। वास्तव में इस उपलब्धि के हकदार सूरजपुर जिले के वे सभी स्वास्थ्य कर्मी हैं जो प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से इस अभियान में अपनी सक्रियता लगातार बनाएं रखे हैं। उच्च गुणवत्ता युक्त ऑपरेशन से क्षेत्र में सूरजपुर जिला अस्पताल अपनी विशिष्ट पहचान बना चुकी है। नेत्र विभाग में कार्यरत डॉ तेरस कवर नोडल अधिकारी श्री मुकेश राजवाड़े सहायक नोडल अधिकारी एवं नेत्र सहायक अधिकारी मारुति नंदन चक्रधारी प्रदीप कुजुर अमित चौरसिया कृष्णा प्रसाद एसपी मिश्रा एलपी दीपांकर पुष्पराज वर्मा दीपक गुप्ता नर्सिंग सिस्टर जयश्री चक्रवर्ती विद्यावती अंजिता खलखो एवं जिले के समस्त स्वास्थ्य कर्मचारी जिनका प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग रहा है।