संकट मोचन संस्था द्वारा की गई महिला की मदद

सूरजपुर,। नगर के भट्टापारा की राममिलन की पत्नी सुमित्रा को अचानक डिलीवरी पेन शुरू हुआ जिसे तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां डॉक्टर द्वारा तुरंत बल्ड मुहैया कराने के लिए कहा गया राममिलन तत्काल संकट मोचन संस्था,से सम्पर्क किया । जिस पर संकट मोचन संस्था के प्रमुख आनन्द राम ने शिवसेना महिला जिला प्रमुख प्रीति शास्त्री की मदद से अपने पति प्रशांत का रक्तदान करा कर मरिज बहन सुमित्रा की मदद की जिस पर पीड़ित परिवार ने आभार जताया है ।