सूरजपुर में आज भाजपा द्वारा बुलाए गए बन्द का बिल्कुल भी असर नहीं दिखा

सूरजपुर में आज भाजपा द्वारा बुलाए गए बन्द का बिल्कुल भी असर नहीं दिखा,,दरअसल बीजेपी ने जशपुर जिले के बगीचा थाने में संत रामेश्वर गहिरा गुरु के पुत्र के साथ मारपीट किये जाने का आरोप लगाते हुए इसके विरोध में सरगुजा संभाग के जिलों में बन्द का आह्वान किया था,,वहीँ पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा ने भी घटना की निंदा करते हुए लोगों से बन्द को सफल बनाने अपील करते नज़र आये थे,,हलाकि दुकानदारों बन्द को समर्थन नहीँ दिया और दुकानें सुबह से खुली नज़र आई,,जहां सूरजपुर में बन्द पूरी तरह फ्लॉफ शो साबित हुआ,,,वहीँ कांग्रेस नेताओं का कहना है भाजपा मुद्दा विहीन हो चुकी है जिसका परिणाम आज सूरजपुर में दिख रहा जहाँ इनके बन्द को जनता ने असफ़ल कर दिया,,

Back to top button
error: Content is protected !!