भैयाथान झिलमिली थाना अंतर्गत ग्राम सिवारी में एक बुजुर्ग की जलने से मौत हो गई।

बुजुर्ग की जलने से मौत हो गई।
सूरजपुर के झिलमिली थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग की खेत के पराली में लगी आग में झुलसने से मौत हो गई,, जानकारी के मुताबिक हर्रापारा निवासी मृतक 62 वर्षीय इंदरपाल कुशवाहा अपने खेत में गया हुआ था जहा खेत के पराली को जलाने के दौरान आग तेज हो गईं और भागने के दौरान झुलस गया।
जहा मौके पर ही बुजुर्ग की मौत हो गई,, सूचना पर झिलमिली पुलिस मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुटी हुई है, गौरतलब है की इन दिनो गर्मी में आगजनी की घटनाएं सामने आ रही है, ऐसे में धान के फसल कटने के बाद किसान खेतो में नए ।
फसल उगाने के लिए खेत जुताई से पहले धान के ठूंठ जिसे पराली कहा जाता है उसे आग लगा देते है और कई बार बड़ा दुर्घटना का सम्भावना बना रहता है, जिसका नतीजा आज वृद्ध इंद्रपाल की मौत खेत के पराली में लगी आग से झुलसने से हो गई, लिहाजा पुरे क्षेत्र में ही मातम का माहोल
