कोरबाः ट्रेलर चालक की दर्दनाक मौत, गति अवरोधक बना मौत का कारण

कोरबा। कोरबा जिले के चोटिया-कटघोरा सड़क मार्ग पर चोटिया (लमना) के पास एक तेज रफ्तार ट्रेलर क्र. सीजी 12 बीजी 8434 के युवा चालक गौरीशंकर की मौके पर ही तड़प-तड़प कर दर्दनाक मौत हो गई।

इस संबंध में घटनास्थल पर मौजूद ट्रेलर चालकों ने बताया कि मृतक चालक गौरीशंकर 13 अप्रैल को बालको के चोटिया -2 खुली खदान से कोयला लेकर रवाना हुआ था। आज तड़के लगभग 4 से 5 बजे के बीच लमना के जटगा मोड़ के पास पहुंचा था,उसी दौरान सामने से एक पट्टा ट्रेलर जानलेवा गतिअवरोधक को पार कर रहा था। पीछे से तेज रफ्तार ट्रेलर के चालक ने कोयला लोड ट्रेलर को जोरदार ठोकर मार दिया। इसके कारण सामने के वाहन में लोड लोहे के लम्बे एंगल में जाकर केबिन क्षतिग्रस्त हो गया और कोयला ट्रेलर का चालक एंगल में बुरी तरह फंस गया और उसकी देखते ही देखते तड़प तड़प कर मौत हो गई।

घटना का मुख्य कारण चालकों ने जानलेवा गति अवरोधक को बताया है। चोटिया से कटघोरा मार्ग पर जगह- जगह बड़े गति अवरोधक हैं। समाचार लिखे जाने तक सड़क दुर्घटना में चालक के शव को वाहन से बाहर नहीं निकाला जा सका है

 

Back to top button
error: Content is protected !!