सूरजपुर।बढ़ते गर्मी से निजात पाने बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर

फेडरेशन ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, प्रातः काल शाला संचालन करने की मांग
सूरजपुर बढ़ती गर्मी को देखते हुए छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन संघ के प्रतिनिधि मंडल ने जिला अध्यक्ष विजय कुमार साहू के नेतृत्व में शाला संचालन के समय में परिवर्तन की मांग को लेकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमें शाला संचालन प्रातः 07:30 से 11:30 करने की मांग किये हैं।
छ. ग.सहायक शिक्षक /समग्र शिक्षक फेडरेशन -सूरजपुर के जिला कार्यकारी अध्यक्ष राकेश सेंकराज ने बताया है प्रत्येक वर्ष बढ़ती गर्मी के मद्देनजर अप्रैल माह में प्रातः पाली के समय में ही शाला संचालन किया जाता रहा है एवं प्रदेश के अधिकांश जिलों में प्रातः काल से शाला संचालन का आदेश जारी किया जा चुका है,जबकि सूरजपुर जिले में अभी तक इस संबंध में आदेश जारी नहीं किया गया, जिससे जिले के शिक्षक असमंजस की स्थिति में है। वर्तमान में सभी कक्षाओं की परीक्षाएं भी सम्पन्न हो चुके है।
जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण दर से भय की स्थिति निर्मित हो रही है साथ ही मौसम में लगातार बदलाव से स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल असर पड़ने की स्थिति क़ो मद्देनजर रखते हुए शाला संचालन प्रातः काल किया जाना उचित रहेगा।
ज्ञापन सौपने के दौरान विजय साहू , निर्मल भट्टाचार्य , शशि भूषण , बृजेश कुमार तिवारी , सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे।