सूरजपुर।सोशल मिडिया साईट्स के ग्रुप एडमिन ध्यान रखें कि आपके ग्रुप पर विशेष।..

जिला एवं पुलिस प्रशासन ने जिले वासियों से की अपील

सूरजपुर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से जिले वासियों से अपील करती है कि जिले में सामाजिक सौहार्द एवं शांति व्यवस्था बनी रहे रखने हेतु सोशल मिडिया साईट्स के ग्रुप एडमिन ध्यान रखें कि आपके ग्रुप का कोई भी सदस्य ग्रुप में किसी भी प्रकार की गलत खबर या विवादित पोस्ट अथवा विवादित बातें या साम्प्रदायिक सौहार्द खराब करने या दो पक्षों में विवाद बढ़ाने, दो गुटों में तनाव बढाने, किसी दो समुदायों के मध्य वैमनस्यता फैलाने संबंधी मैसेज पोस्ट, चित्रण या विडियो न फैलाये।

यदि कोई व्यक्ति इस प्रकार की विवादित एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने संबंधी पोस्ट फैलाता है अथवा प्रसारित करता है तो उस व्यक्ति को ग्रुप एडमिन उक्त बातों को प्रसारित करने के लिए शख्त मना करें एवं उस पोस्ट को डिलीट करवाना सुनिश्चित करें और न माने तो उस व्यक्ति को तत्काल ग्रुप से हटा दें। ऐसे पोस्ट करने वाले व्यक्यिों की जानकारी जिला प्रशासन, सूरजपुर पुलिस के कंट्रोल रूम के वाट्सएप नंबर 9575770004 या संवाद शाखा नंबर 7999464672 में अनिवार्य रूप से सूचित करें।

यदि ग्रुप एडमिन द्वारा उक्त जिम्मेदारी नहीं निभाई जाती है तो ग्रुप एडमिन की भी उस पोस्ट को प्रसारित करने के संबंध में जिम्मेदारी तय की जाएगी। उन पर भी विवादित पोस्ट को प्रसारित करने के संबंध में वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। इसके अतिरिक्त यदि कोई भी व्यक्ति व्हाट्सएप, ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि सोशल मीडिया के माध्यम से भ्रामक, असत्य खबरे या पोस्ट शेयर फारवर्ड या कमेंट करता है, जिससे लोक शांति पर प्रतिकूल प्रभाव हो तो ऐसे व्यक्ति के विरूद्ध भी भारतीय दंड संहिता एवं आई.टी.एक्ट एवं अन्य अधिनियमों के तहत कठोर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

सभी से अपील है कि किसी भी प्रकार की असत्य, भ्रामक खबरे एवं सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने संबंधी पोस्ट को शेयर न करें।

Back to top button
error: Content is protected !!