समय सीमा की बैठक में की गई धान खरीदी की प्रगति और व्यवस्थाओं पर चर्चा

सूरजपुर। कलेक्टर एस. जयवर्धन की अध्यक्षता में आज समय सीमा की बैठक आहूत की गई। बैठक में विभिन्न शासकीय योजनाओं, मुख्यमंत्री जनदर्शन, कलेक्टर जनदर्शन, समय सीमा के प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की तथा उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्राप्त मांग एवं शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण करें।कलेक्टर ने धान खरीदी की प्रगति और व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा की। जिले में समर्थन मूल्य पर चल रही धान खरीदी के विषय पर उन्होंने खाद्य, सहकारिता व मार्कफेड से क्रमवार उद्यतन की जानकारी ली। उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों को उनके केंद्रों का निरीक्षण करने, कटे हुए टोकन की जानकारी लेने तथा स्टेकिंग आदि के संबंध में अद्यतन जानकारी रखने के निर्देश दिये। उन्होने सभी चेक पोस्ट पर ड्यूटीरत अधिकारियों को अवैध धान के आवक और अवैध परिवहन पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिये। उन्होने चेकिंग व्यवस्था सुदृढ़ व पारदर्शिता बनाने की बात कही। उन्होने स्पष्ट किया कि अवैध परिवहन करते पाये जाने वाले वाहन पर संबंधित तत्काल कार्यवाही करें, वाहन को सीज कर प्रकरण दर्ज करें और वाहन को थाने में सुपूर्द कर मंडी नियम के तहत अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होने खरीदी केंद्रों में धान की नमी जांच, तौल उपकरण, मिलान पर्ची व्यवस्था, ऑनलाइन एंट्री और तौल प्रक्रिया पारर्शिता के साथ संचालित करने के निर्देश दिये।उन्होंने आगामी अर्धवार्षिक परीक्षाओं के संबंध में जानकारी ली। जिस पर शिक्षा विभाग के संबंधित द्वारा बताया गया कि 12 दिसंबर से 20 दिसंबर तक अर्धवार्षिक परीक्षा हेतु तिथि का निर्धारण किया गया है। इस संबंध में कलेक्टर ने शिक्षा विभाग को पारदर्शिता के साथ परीक्षा का आयोजन कराने के निर्देश दिये। इसके साथ ही विद्यार्थियों को बेहतर परिणाम आये इसके लिए तय सिलेबस का बार-बार रिवीजन कराने की बात कही। इसके साथ ही कलेक्टर ने आपार आईडी के संबंध में अद्यतन जानकारी ली गई।बैठक में पीएम सूर्य घर, उज्ज्वला योजना, वय वंदन व आयुष्मान योजना के प्रगति के संबंध में जानकारी ली गई।बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री विजेंद्र सिंह पाटले, संयुक्त कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र शर्मा, सर्व एसडीएम, सर्व सीएमओ, सर्व जनपद सीईओ व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
