बसदेई में चेकिंग के दौरान दो पिकअप,अवैध धान जप्त

सूरजपुर जिले के बसदेई चौकी में पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी, तभी दो पिकअप—CG 15 CY 2026 और CG 29 AF 3433—संदिग्ध हालत में आती दिखीं।पुलिस ने दोनों वाहनों को रोककर जांच की तो उनमें बिना किसी टोकन के अवैध धान भरा हुआ मिला।मौके पर ही दोनों पिकअप को जप्त कर, आगे की कार्रवाई के लिए अनुविभागीय दंडाधिकारी भैयाथान को सौंप दिया गया है।बताया जा रहा है कि एसएसपी सूरजपुर के निर्देश पर बसदेई चौकी पुलिस लगातार अभियान चलाए हुए है, जिसके तहत यह बड़ी कार्रवाई की गई।फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि धान कहां से भरकर कहां ले जाया जा रहा था।
