आत्मानंद स्कूल की पिकनिक पर शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई…

सूरजपुर में रामानुजनगर ब्लॉक के आत्मानंद स्कूल भुवनेश्वरपुर से एक गंभीर मामला सामने आया है। जहां बिना किसी, सूचना और अनुमति के टीचरों द्वारा स्कूली बच्चों को पिकनिक ले जाने की जानकारी जैसे ही शिक्षा विभाग तक पहुंची, पूरा प्रशासन हरकत में आ गया।जिला शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा और बीईओ की टीम मौके पर अचानक निरीक्षण के लिए पहुंची। बताया जा रहा है कि न तो स्कूल में बच्चे थे और न ही शिक्षक—सब पिकनिक पर गए थे। अधिकारियों ने इसे सीधी-सीधी शैक्षणिक लापरवाही मानते हुए तत्काल जवाब-तलब किया।डीईओ अजय मिश्रा ने स्पष्ट शब्दों में कहा—पढ़ाई में लापरवाही किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगी। नियमों का पालन जरूरी है। पूरे प्रकरण की जांच के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी। मामले की गंभीरता को देखते हुए विभाग ने तत्काल प्राचार्य को हटाकर नए प्राचार्य को कार्यभार दे दिया है। वहीं पूर्व प्राचार्य को उनके मूल पदस्थापना स्थल पर वापस भेज दिया गया है।
शिक्षा विभाग का रुख साफ है—बच्चों की पढ़ाई के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं, और आगे से ऐसी किसी भी लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई तय है।
