छ.ग. बार काउंसिल चुनाव में वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल गोयल निर्वाचित

सूरजपुर में खुशी की लहर

सूरजपुर छ०ग० राज्य बार काउंसिल चुनाव
2025 के सितम्बर मे हुये मतदान मे 105 अभ्यर्थियो मे कुल 25 अधिवक्ता अभ्यर्थी को निर्वाचित होना था जिसमे सूरजपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल गोयल के निर्वाचित होने पर यहां भी खुशियां मनाई गई। जिला अधिवक्ता संघ द्वारा अधिवक्ता कक्ष में सभी न्यायाधीशगण एवं अधिवक्ताओ की उपस्थिति मे श्री गोयल को एक समारोह में उनका शाल व श्रीफल से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बलराम शर्मा ने कहा की श्री गोयल के स्टेट बार काउंसिल का सदस्य बनने से अधिवक्ता संघ गौरान्वित है। सूरजपुर को यह सौभाग्य पहली बार प्राप्त हुआ है। उन्होने उपस्थित न्यायाधीशगणो को सहयोग हेतु धन्यवाद दिया तथा चुनाव अधिकारी सुमित कुमार हसियाना के प्रति आभार प्रकट किया। जिला एवं प्रधान न्यायाधीश श्रीमती विनिता वार्नर ने अपने सम्बोधन मे बताया की वे श्री गोयल की जीत के प्रति आशान्वित थी और उन्होने प्रारम्भ मे ही कह दिया था की श्री गोयल अवश्य विजयी होंगे, उन्होने यह भी कहा की श्री गोयल के स्टेट बार सदस्य बनने पर जिला अधिवक्ता संघ को अनेक लाभप्राप्त होंगे तथा कनिष्ठ अधिवक्ताओ को मार्गदर्शन प्राप्त होगा। इस अवसर पर निर्वाचित अनिल कुमार गोयल ने जिला अधिवक्ता संघ के सभी सदस्यो द्वारा एकजूट होकर चुनाव प्रचार करने तथा उन्हे भरपुर सहयोग देने हेतु उनका आभार प्रकट किया और कहा की यह जीत उनकी जीत नहीं है बल्कि संघ के सभी सदस्यो की जीत है। श्री गोयल ने आश्वस्त किया की वे जिला अधिवक्ता संघ के सदस्यो की समस्याओ के निराकरण हेतु सदैव प्रत्यनशील रहेंगे और सूरजपुर की आवाज स्टेट बार मे उठायेंगे। यह जानकारी अधिवक्ता संघ के सचिव राजेश गोयल द्वारा दी गई। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष जी एस मिश्र सहित वरिष्ठ अधिवक्ता बी एन तिवारी, आरपी बाजपेयी, एच एन मिश्र, एच एन गुप्ता, अवधेश शुक्ला, राजू दास, ज्वाला गुप्ता, राहुल तिवारी, राकेश गुप्ता, शुशील निगम, योगेंद्र सिंह, टीपी साहू, शोभू दुबे, संजय भारत, आदि अधिवक्ता सुरेंद्र कुमार गुप्ता मौजूद थे।

Back to top button
error: Content is protected !!