जंगल से लौट रहे ग्रामीण को हाथियों ने कुचला,मौके पर दर्दनाक मौत

सूरजपुर जिले में हाथियों का आतंक एक बार फिर देखने को मिला है। रमकोला क्षेत्र के तमोर पिंगला अभ्यारण के जंगल में शुक्रवार देर शाम हाथियों के दल ने एक ग्रामीण पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की उम्र लगभग 50 वर्ष बताई जा रही है।जानकारी के मुताबिक,ग्रामीण अपने दो साथियों के साथ अभ्यारण के जंगल जड़ी-बूटी और अन्य काम से गया था।लौटते समय अचानक उनका सामना हाथियों के झुंड से हो गया। हाथियों ने देखते ही ग्रामीण पर धावा बोल दिया और उसे बुरी तरह कुचल दिया। वहीं,उसके साथी किसी तरह जान बचाकर जंगल के भीतर से भागने में सफल रहे।
घटना की खबर मिलते ही वन अमला मौके पर पहुंचा और पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। फिलहाल पूरा वन विभाग मामले की जांच में जुटा है और आसपास के गांवों में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से हाथियों की आवाजाही लगातार बढ़ी है,जिससे ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ है।

वन विभाग ने भी माना है कि इस इलाके में हाथियों की मूवमेंट तेज है,इसलिए बिना जरूरत जंगल की ओर न जाने की अपील की गई है।

Back to top button
error: Content is protected !!