जिले में अब तक 15969.2 क्विंटल धान की की गई खरीदी

सूरजपुर। खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा धान खरीदी प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाने के लिए तुंहर टोकन मोबाइल ऐप का व्यापक उपयोग किया जा रहा है। डिजिटल प्रणाली के लागू होने से किसानों को उपार्जन केंद्र में लाइन लगाने की आवश्यकता नहीं रह गई है। किसान मोबाइल से मिनटों में धान विक्रय के लिए टोकन प्राप्त कर निर्धारित समय पर उपार्जन केंद्र पहुंचकर आसानी से धान बेच रहे हैं।जिले के 54 उपार्जन केंद्रों में अब तक 297 टोकन वितरित किए गए हैं जिसमें 245 टोकन किसानों ने ऐप के माध्यम से लेकर धान विक्रय किया है। जबकि समिति द्वारा 52 टोकन वितरित किए गए हैं। किसानों का कहना है कि तुंहर टोकन ऐप के कारण समय और श्रम दोनों की बचत हो रही है तथा खरीदी व्यवस्था अधिक पारदर्शी और व्यवस्थित हुई है।डिजिटल सुविधा से धान विक्रय की प्रक्रिया अब पहले से अधिक सरल,भरोसेमंद और किसान-केंद्रित बन गई है।उल्लेखनीय है कि अब तक जिले में विभिन्न उपार्जन केंद्रों के माध्यम से 15969.2 क्विंटल धान की खरीदी की गई है। जिसमें से समिति द्वारा वितरित टोकन के माध्यम से 2599.6 क्विंटल जबकि ऐप के माध्यम से वितरित टोकन के माध्यम से 13369.6 क्विंटल धान की खरीदी की गई है।
