निर्माणाधीन पीएम आवासों का सीईओ जिला पंचायत ने किया निरीक्षण

राज्य रैंकिंग में जिला संभाग में प्रथम एवं राज्य में आठवें पायदान पर

सूरजपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण केंद्र एवं राज्य सरकार की ड्रीम प्रोजेक्ट है। जिसकी सतत् निगरानी एवं समीक्षा कलेक्टर एस जयवर्धन वं सीईओ जिला पंचायत विजेंद्र सिंह पाटले के कुशल निर्देश वं मार्गदर्शन में हो रही है। उक्त तारतम्य में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत विजेंद्र सिंह पाटले ने जनपद पंचायत भैयाथान के ग्राम पंचायत चुनगड़ी, तेलगांव, अधिनापुर में प्रवास के दौरान पीएम आवास के तहत् बन रहे मकानों का निरीक्षण किया और इसकी मैदानी हकीकत जानी। उन्होंने पीएम आवास के पूर्णता, निर्माण के लिए दी जाने वाली राशि का हस्तांतरण, मनरेगा से मिलने वाली राशि, सामग्री की उपलब्धता के अलावा योजना से सम्बन्धित अन्य प्रमुख पहलुओं के तेजी लाने के निर्देश दिए गए। हितग्राहियों से बात करने के दौरान उन्होंने जल्दी आवास पूर्ण करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। हितग्राहियों के मिस्त्री की समस्या के समाधान के लिए एसडीओ वं तकनीकी सहायक को निर्देशित किया गया। जिले में बड़ी संख्या में आवास स्वीकृत हुए है, जिन्हें अविलंब समय पर पूर्ण करने का राज्य से लक्ष्य प्राप्त है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं अनियमितता बर्दाश्त नहीं होगी, इसी प्रकार अगर हितग्राही द्वारा कार्य कर लिया जाता है तो उनके अगले किस्त का भुगतान तत्काल जारी कर दिया जाए। अभिसरण से मिलने वाली 90 मानव दिवस की मजदूरी राशि भी हितग्राहियों को निर्माण के आधार पर प्रदाय कर दिया जाए। बैंको से समन्वय कर राशि जल्द प्राप्त होने की व्यवस्था करने के साथ साथ हितग्राहियों के आवासों में मार्गदर्शिका अनुसार लोगो लगाने के लिए निर्देशित किया गया। चौपाल के माध्यम से एक एक हितग्राही वं वार्ड पंचों से आवास निर्माण के लिए चर्चा किया गया। किसी भी स्तर पर शिकायत के लिए जवाबदेह अधिकारी कर्मचारी जिम्मेदार होंगे। जिन हितग्राहियों को निर्माण में राशि की आवश्यकता है और कमी पड़ रही है उन्हें बिहान योजना से ऋण दिलाने की व्यवस्था बनाने के लिए निर्देशित किया गया। अब तक जिले में 170 लाख की अधिक की राशि ऋण से प्रदाय की जा चुकी है, जिससे पीएम आवास निर्माण में गति आई है।उक्त दौरे में पीएम आवास के जिला समन्वयक,एपीओ नरेगा,जिला समन्वयक एसबीएम, सीईओ जनपद पंचायत, एसडीओ आरईइस, बीसी पीएम आवास, तकनीकी सहायक, सरपंच, आवास मित्र एवं अन्य कर्मचारी/जनप्रतिनिधि उपस्थित रहें।

Back to top button
error: Content is protected !!