सुरक्षित परिवहन वं यातायात जागरूकता हेतु हुआ लाइसेंस कैंप

सूरजपुर। सुरक्षित परिवहन वं यातायात जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से परिवहन विभाग सूरजपुर द्वारा जिले के विभिन्न महाविद्यालयों में ड्राइविंग लर्नर लाइसेंस कैंप का आयोजन किया जा रहा है। कैंप के दौरान विभाग के अधिकारी वं कर्मचारी महाविद्यालयों में उपस्थित होकर छात्र-छात्राओं से प्रत्यक्ष संवाद करते हुए सुरक्षित यातायात से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी साझा कर रहे हैं।

यातायात नियमों के प्रति युवाओं में जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न गतिविधियों एवं उदाहरणों का उपयोग किया जा रहा है, जिससे विद्यार्थी उत्साहपूर्वक यातायात नियमों का ज्ञान प्राप्त कर रहे हैं। विभाग के अनुसार, लाइसेंस की आवश्यकता एवं उपयोगिता के प्रति जागरूकता के अभाव में कई लोग लाइसेंस नहीं बनवाते, इसलिए महाविद्यालयों में इस प्रकार के कैंप नियमित रूप से आयोजित किए जाते हैं।

इसी क्रम में इस माह शासकीय महाविद्यालय सिलफिली में 10 नवंबर तथा शासकीय महाविद्यालय जरही में 20 नवंबर को लर्नर लाइसेंस कैंप का आयोजन किया गया।इन कैंपों के माध्यम से कुल 51 छात्र-छात्राओं को स्थल पर ही ड्राइविंग लर्नर लाइसेंस प्रदान किए गए।

Back to top button
error: Content is protected !!