13 से 16 तक मथुरा,वृन्दावन,श्रीकृष्ण जन्मभूमि तीर्थ यात्रा

सूरजपुर। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत 13 से 16 दिसम्बर 2025 तक मथुरा, वृन्दावन,श्रीकृष्ण जन्मभूमि तीर्थ दर्शन किया जाना है। तीर्थ दर्शन योजना छ.ग. शासन की महत्वकांक्षी योजना है जिसके अंतर्गत 60 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजन,विधवा, परित्यक्त महिलाओं को तीर्थ दर्शन करायी जाती है।
पेंशन प्राप्त कर रहे हितग्राहियों को प्राथमिकता देते हुए पात्रतानुसार चयन किया जाएगा तथा आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर 01 दिसम्बर तक अनिवार्य रूप उपसंचालक समाज कल्याण विभाग में प्रतिक्षा सूची सहित जमा करें।
