21 को विशेष डीईएएफ क्लेम सेटलमेंट कैम्प

सूरजपुर। वित्तीय सेवा विभाग डीएफएस, भारत सरकार के देश-व्यापी निर्देशों के तहत एलडीएम सेल सुरजपुर द्वारा 21 नवम्बर को विशेष डीईएएफ क्लेम सेटलमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। 21 नवम्बर यह शिविर कॉन्फ्रेंस हॉल जनपद पंचायत सुरजपुर में आयोजित किया जायेगा।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य डीईंएएफ फंड के अंतर्गत आने वाले निष्क्रिय/अवशिष्ट खातों, अनक्लेम्ड जमा, लंबित क्लेम तथा संबंधित दस्तावेज़ों के त्वरित वं सुगम निपटान हेतु नागरिकों को एक ही स्थान पर समाधान उपलब्ध कराना है।
एलडीएम सेल सुरजपुर ने सभी बैंक उपभोक्ताओं,नागरिकों वं जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपनी पूंजी अपना अधिकार संदेश को सार्थक करें और शिविर का लाभ उठाएँ।
