सूरजपुर जिले के साहित्यकारों की डायरेक्टरी तैयार करने प्रक्रिया शुरू

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग द्वारा राज्य के सभी जिलों के साहित्यकारों की जानकारी को एक स्थान पर संकलित कर साहित्यकार डायरेक्टरी प्रकाशित करने की पहल शुरू की गई है। यह कदम राज्य के साहित्य एवं भाषा-विकास को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

सूरजपुर जिले के लिए नियुक्त जिला समन्वयक डॉ. मोहन साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के वे सभी साहित्यकार, जो छत्तीसगढ़ी वं सरगुजिहा भाषा में साहित्य सृजन करते हैं, अपनी जानकारी निर्धारित प्रपत्र में अगले तीन दिनों के भीतर भेज सकते हैं। साहित्यकार अपनी संपूर्ण जानकारी बायोडाटा को पीडीएफ रूप में तैयार कर समन्वयक के व्हाट्सऐप नंबर 7869090090 पर प्रेषित कर सकते हैं।

राजभाषा आयोग साहित्यकारों द्वारा रचित पुस्तकों का निःशुल्क प्रकाशन भी करता है, जो लेखकों के लिए अत्यंत उपयोगी अवसर है।

सूरजपुर जिले के सभी साहित्यकारों से आग्रह किया गया है कि समय पर अपनी जानकारी उपलब्ध करवाएँ, ताकि निर्धारित समय सीमा में डायरेक्टरी का प्रकाशन सुनिश्चित किया जा सके।

Back to top button
error: Content is protected !!