लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर यूनिटी मार्च का भव्य आयोजन

सूरजपुर । देश के पहले उप प्रधानमंत्री और भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जन्म जयंती के अवसर पर आज सूरजपुर में भव्य यूनिटी मार्च का आयोजन किया गया। भारत माता की जय, सरदार पटेल अमर रहे,वंदे मातरम् के उद्घोष के साथ ढोल-मंजीरे की मंगल ध्वनि से रैली निकाली गई।यूनिटी मार्च कार्यक्रम का आयोजन माँ समलेश्वरी महामाया मंदिर, केनापारा से बस स्टैंड बिश्रामपुर तक किया जायेगा। पदयात्रा प्रातः 09ः00 बजे माँ समलेश्वरी महामाया मंदिर,केनापारा- तेलाईकछार शुरू हुई जोकि स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल, कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल, व्हीएम कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग जयनगर से होते हुए अम्बेडकर चौक बिश्रामपुर,शिवनंदनपुर वार्ड क्रमांक 12 से होते हुए बस स्टैंड बिश्रामपुर में सम्पन्न हुई। लगभग 08 से 10 किलोमीटर की दूरी तक निकली रैली में शहरवासियों का उत्साह देखने लायक था।उपस्थित जनों को संबोधित करते हुये मंत्री श्रीमती रजवाड़े ने कहा कि यह वर्ष हमारे लिए गर्व का वर्ष है। हम छत्तीसगढ़ का रजत जयंती वर्ष मना रहे हैं। पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की कल्पना से यह राज्य अस्तित्व में आया और आज हम सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती मना रहे हैं, जिन्होंने 565 रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर अखंड भारत की नींव रखी। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने देश की सेवा में अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित किया। उनके पास कोई निजी संपत्ति नहीं थी, यह उनके त्याग, समर्पण और राष्ट्रनिष्ठा का प्रतीक है। हमारा देश धन संचय करने वालों का नहीं, त्याग करने वालों का आदर करता है। उन्होंने सभी को पदयात्रा सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।सरगुजा लोकसभा सांसद चिंतामणी महाराज ने अपने उद्बोधन मे कहा कि आज का दिन हम सबके लिए एक गर्व का क्षण है। सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदृष्टि और दृढ़ इच्छाशक्ति के कारण आज भारत एक सशक्त और अखंड राष्ट्र के रूप में खड़ा है। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत के निर्माण के लिए सभी से संकल्पित होकर कार्य करने का आह्वान किया। प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मरावी ने कहा कि यूनिटी मार्च न केवल सरदार पटेल को श्रद्धांजलि का प्रतीक है, बल्कि यह भारत की विविधता में एकता, सामाजिक समरसता और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को सशक्त करने का प्रयास भी है। पूर्व गृहमंत्री व छत्तीसगढ़ वन विकास निगम के अध्यक्ष रामसेवक पैकरा ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश के एकीकरण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने बताया कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने जूनागढ़, हैदराबाद सहित विभिन्न रियासतों का भारत में एकीकरण किया। लौह पुरूष सरदार पटेल का जीवन संघर्षों में बीता। उन्होंने देश की आजादी की लड़ाई में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।यूनिटी मार्च के दौरान जनप्रतिनिधिगण द्वारा जयनगर आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। पद यात्रा के दौरान स्वच्छता अभियान के तहत श्रमदान किया गया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित जनों को नशामुक्ति का पर शपथ दिलाया गया और स्वदेशी अपनाने का संदेश भी दिया गया।देश की एकता, अखंडता और सामाजिक सौहार्द्र के प्रतीक सरदार पटेल की स्मृति में निकाली गई इस रैली में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चंद्रमणी देवपाल सिंह पैकरा, जिला पंचायत सदस्यगण,जनपद सदस्यगण, पार्षदगण,बाबूलाल अग्रवाल,मुरली मनोहर सोनी,सत्यनारायण सिंह,भीमसेन अग्रवाल,अजय गोयल,रामकृपाल साहू,शशिकांत गर्ग,अशोक सिंह, राजेश्वर तिवारी,रामानन्द जयसवाल,रविन्द्र भारती, रितेश जयसवाल,जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक,स्कूली छात्र-छात्राएं,कलेक्टर एस.जयवर्धन,जिला पंचायत सीईओ विजेन्द्र सिंह पाटले,अपर कलेक्टर जगन्नाथ वर्मा, संयुक्त कलेक्टर पुष्पेंद्र शर्मा,एसडीएम श्रीमती शिवानी जायसवाल,जिला स्तरीय अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे।
