जिले में चल रहा मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण

सूरजपुर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य 4 नवंबर से प्रारंभ हो गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एस. जयवर्धन के निर्देशानुसार बूथ लेवल ऑफिसर (ठस्व्) घर-घर जाकर मतदाताओं को गणना पत्रक वितरण कर रहे हैं।बीएलओ द्वारा वितरित गणना पत्रकों का संकलन करने के साथ ही ठस्व् एप में जानकारी का ऑनलाइन एंट्री भी की जा रही है, ताकि मतदाता सूची का अद्यतन कार्य समय पर पूर्ण हो सके।इसी क्रम में सभी एसडीएम द्वारा नियमित विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर मतदान केंद्रों में आयोजित कैंपों में बीएलओ द्वारा फॉर्म भरने एवं डिजिटाइजेशन की प्रगति का जायजा लिया गया।जिले की सभी तहसीलों में मतदान केंद्रों पर विशेष कैंप लगाकर मतदाता सूची अद्यतन करने का कार्य जारी है। डिजिटाइजेशन का कार्य फील्ड पर वं डाटा सेंटर के माध्यम से किया जा रहा है।

तहसील क्षेत्रों के सभी ग्रामों में बीएलओ वं सुपरवाइजर मिलकर गणना पत्रक भरने और डिजिटाइजेशन का कार्य तेजी से कर रहे हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!