एसएसपी ने ली जनरल परेड की सलामी, निष्ठा व सजगता से कार्य करने के दिए निर्देश

सूरजपुर। एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर ने पुलिस लाइन में साप्ताहिक शुक्रवार परेड की सलामी ली और परेड का निरीक्षण भी किया। आयोजित जनरल परेड में पुलिस बल को शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रखने के लिए सभी पुलिसकर्मियों से परेड़ करवाई गई। अच्छी वेशभूषा धारण करने वाले जवानों को पुरस्कृत किया तो वहीं खराब टर्न आउट पर कड़ी चेतावनी दी।

एसएसपी सूरजपुर ने स्पष्ट संदेश दिया कि पुलिस बल को जनता की सेवा, सुरक्षा और कानून-व्यवस्था के प्रति पूरी निष्ठा के साथ सजगता से कार्य करें। उन्होंने कहा कि अनुशासन और सतर्कता ही एक जिम्मेदार पुलिस बल की पहचान होती है। अनुशासन और एकरूपता बनाए रखने के लिए ड्रिल अत्यन्त आवश्यक है। उन्होंने टर्नआउट मेंटेन रखने और सभी पुलिसकर्मी को साफ-सुथरी और स्वच्छ वर्दीं पहनने के निर्देश दिए। जवानों से चर्चा कर उनकी समस्याओं को जाना और निराकरण का आश्वासन दिया। अस्वस्थ कर्मचारियों को अपने स्वास्थ्य का देखभाल करने की समझाईश दी गई।

इस दौरान सीएसपी एस.एस.पैंकरा, डीएसपी मुख्यालय महालक्ष्मी कुलदीप, डीएसपी अजाक पी.डी.कुजूर,जिले के थाना-चौकी प्रभारी सहित विभिन्न थाना-चौकी के पुलिस अधिकारी व जवान मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!