सलका में सड़क निर्माण का भूमिपूजन विधायक भूलन सिंह मरावी ने किया शुभारंभ

सूरजपुर। प्रेमनगर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जनपद पंचायत सूरजपुर के ग्राम डेडरी रजवारीपारा से सलका तालाब तक लगभग दो किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन गुरुवार को प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मरावी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।इस सड़क के निर्माण पर करीब दो करोड़ सात लाख पच्चीस हजार रुपये की लागत आएगा भूमिपूजन कार्यक्रम में क्षेत्रवासियों में उत्साह का माहौल देखने को मिला। इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्वाति सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता बनारसी जायसवाल, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष विजय राजवाड़े, भाजपा जिला उपाध्यक्ष संत सिंह, श्रीमती संध्या सिंह, सरपंच श्रीमती संगीता सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक भूलन सिंह मरावी ने कहा कि सड़कें किसी भी क्षेत्र के विकास की आधारशिला होता हैं। सड़क बनने से न केवल आवागमन सुगम होगा, बल्कि व्यापार,शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं में भी सुधार आएगा।उन्होंने आगे कहा कि प्रेमनगर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की रफ्तार लगातार बढ़ रही है और जनता से किए गए सभी वादे चरणबद्ध रूप से पूरे किए जा रहे हैं। आने वाले समय में क्षेत्र में और भी महत्वपूर्ण परियोजनाएं शुरू की जाएंगी।

ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की स्वीकृति के लिए विधायक मरावी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस मार्ग के निर्माण से वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई है। अब गांव से कस्बे तक पहुंचना आसान होगा और स्थानीय व्यापार को नई गति मिलेगी।

Back to top button
error: Content is protected !!