बिहारपुर में आंगनबाड़ी केंद्रों को मिली 20 वजन मशीन

शशि जायसवाल ओडगी

सूरजपुर। ओडगी को बिहारपुर क्षेत्र में आंगनबाड़ी सेवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की गई। महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े, जिला सूरजपुर के कलेक्टर यस.जयवर्धन,जिला पंचायत सीईओ,तथा भैयाथान एसडीएम श्रीमती चांदनी कंवर की उपस्थिति में क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्रों की सहायिकाओं को 20 नग वजन मशीनें प्रदान की गईं।यह उपकरण प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड, कोल माइंस भास्करपारा के सीएसआर मद के तहत वितरित किए गए,जिसका उद्देश्य बच्चों और गर्भवती महिलाओं की नियमित निगरानी को और अधिक प्रभावी बनाना है। वजन मशीन मिलने से आंगनबाड़ी केंद्रों में स्वास्थ्य मूल्यांकन की प्रक्रिया मजबूत होगी और कुपोषण रोकथाम अभियान को गति मिलेगी।

कार्यक्रम में अधिकारियों ने कहा कि नई मशीनें सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ाने का कारगर माध्यम साबित होंगी। साथ ही आंगनबाड़ी सहायिकाओं ने इस सहयोग के लिए कंपनी और प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।

Back to top button
error: Content is protected !!