जिला स्तरीय ई-ऑफिस क्रियान्वयन हेतु प्रशिक्षण आयोजित

सूरजपुर। जिला पंचायत सभाकक्ष में जिला स्तरीय ई-ऑफिस क्रियान्वयन हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम कलेक्टर एस जयवर्धन और जिला पंचायत सीईओ विजेंद्र सिंह पाटले की उपस्थिति में आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण में जिले के जिला वं विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी वं कर्मचारी शामिल हुए।कार्यक्रम में प्रतिभागियों को ई-ऑफिस के संचालन, प्रक्रिया एवं तकनीकी पहलुओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। प्रशिक्षण में सामान्य प्रशासन विभाग रायपुर द्वारा भेजे गए मास्टर ट्रेनर रवि वं विनोद द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने ई-ऑफिस प्रणाली के माध्यम से कार्यालयीन कार्यों को तेजी,पारदर्शिता वं दक्षता से संपन्न करने के संबंध में उपयोगी जानकारी वं सुझाव प्रदान किए।
