विद्यालय में उत्साहपूर्वक मनाया गया विश्व विज्ञान दिवस

विज्ञान के महत्व पर दी गई जानकारी, विद्यार्थियों में बढ़ी जिज्ञासा

सूरजपुर। विश्व विज्ञान दिवस के अवसर पर विकासखण्ड रामानुजनगर के शासकीय माध्यमिक शाला पतरापाली में आज विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति जिज्ञासा, रुचि वं वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ावा देना था।कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के शिक्षक योगेश कुमार साहू के मार्गदर्शन में हुई। उन्होंने विद्यार्थियों को विश्व विज्ञान दिवस के इतिहास, उद्देश्य और महत्व की जानकारी देते हुए बताया कि यह दिवस हर वर्ष 10 नवम्बर को मनाया जाता है। इसका उद्देश्य समाज में विज्ञान की भूमिका और उसके दैनिक जीवन में उपयोगिता के प्रति जागरूकता फैलाना है।साहू ने कहा कि विज्ञान केवल प्रयोगशालाओं तक सीमित नहीं है, बल्कि हमारे जीवन के हर क्षेत्र में बिजली, परिवहन,संचार,कृषि और चिकित्सा में इसकी अहम भूमिका है। उन्होंने विद्यार्थियों को वैज्ञानिक सोच अपनाने की प्रेरणा दी, जिससे अंधविश्वासों से मुक्ति और समाज की प्रगति संभव हो सके।कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने विज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे, जिनका उत्तर शिक्षक ने सरल एवं प्रेरक ढंग से दिया। कई विद्यार्थियों ने विज्ञान से जुड़ी रोचक जानकारियाँ भी साझा कीं।

विद्यालय के प्रधानपाठक बी.आर. हितकर ने अपने उद्बोधन में कहा कि विश्व विज्ञान दिवस हमें ज्ञान और नवाचार के मार्ग पर अग्रसर होने की प्रेरणा देता है। उन्होंने विद्यार्थियों से नई खोजों और प्रयोगों के प्रति उत्सुक रहने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति रही। आयोजन विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण, खोज की भावना और नवाचार के प्रति रुचि जगाने में सार्थक सिद्ध हुआ।

Back to top button
error: Content is protected !!