सड़क हादसे में मामा-भांजा की हुई मौत,2 घायल, घंटों जाम रहा नेशनल हाइवे-43

सूरजपुर. जिले के कोटमी गांव के पास आज सुबह नेशनल हाइवे-43 पर दो ट्रकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत में मामा-भांजा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद सड़क पर घंटों जाम लगा रहा और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जानकारी के अनुसार, ट्रक क्रमांक CG10BP 8290 अंबिकापुर से महेंद्रगढ़ की ओर जा रहा था, जिसमें टीएमटी सरिया लोड था। वहीं सामने से आ रहा दूसरा ट्रक क्रमांक HP 24 D 8850 सतना से गेहूं लेकर उड़ीसा की ओर जा रहा था। कोटमी गांव के पास दोनों ट्रक आमने-सामने इतनी तेज रफ्तार में भिड़ गए कि दोनों गाड़ियाँ आपस में बुरी तरह चिपक गईं। एक ट्रक के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार मुन्ना लाल यादव (42 वर्ष, ड्राइवर) व विपिन यादव (18 वर्ष, क्लीनर) की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों मामा-भांजा बताए जा रहे हैं और मऊगंज, जिला रीवा (मध्य प्रदेश) के रहने वाले थे। दूसरे ट्रक में सवार अनूप पटेल (उम्र 23 वर्ष) और अनूपम महारा (उम्र 21 वर्ष) दोनों निवासी बभनी, जिला अनूपपुर (मध्य प्रदेश) गंभीर रूप से घायल हुए। आसपास के लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से जेसीबी वं कटर की सहायता से घंटों की मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला गया। घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल सूरजपुर भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार दोनों की हालत फिलहाल स्थिर है। हादसे के बाद नेशनल हाइवे-43 पर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रैफिक को डायवर्ट किया और करीब दो घंटे बाद सड़क को फिर से चालू कराया वहीं अब पुलिस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
नगर निरीक्षक
विमलेश दुबे यातायात प्रभारी बृज किशोर पांडेय अपने दल बल के साथ मौके पर सक्रिय रहे
