साइबर फ्राड से बचने सजगता ही सुरक्षा है – एसएसपी

सूरजपुर। साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने एवं बचाव के उपाय से अवगत कराने के लिए सूरजपुर पुलिस ने साइबर सुरक्षा संवाद कार्यक्रम के तहत गुरुवार, 06 नवम्बर 2025 को जरही के मनोरंजन गृह में साइबर जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर, जीएम भटगांव माधव बोबडे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चंद्रमणि पैकरा, मंत्री प्रतिनिधि ठाकुर प्रसाद राजवाड़े ने साइबर फ्राड से बचाव के उपाए बताए तो वहीं साइबर फ्राड के पीड़ितों ने भी अपनी आपबीती शेयर कर लोगों को साइबर ठग के झांसे में न आने के लिए जागरूक किया।
इस अवसर पर एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने कहा कि साइबर अपराध से बचाव का सबसे बड़ा जरिया सतर्कता और सावधानी है, आप समझे कि आपको फोन पर लोन दिलाने या लाटरी लगने के नाम पर फोन कर कोई व्यक्ति पैसा मांगता है तो वह साइबर फ्राड है,ऐसी किसी भी जाल में न फंसे। साइबर अपराधी आजकल फोन कॉल, ईमेल,व्हाट्सएप,सोशल मीडिया और फर्जी लिंक के माध्यम से लोगों की बैंक डिटेल्स,ओटीपी या निजी जानकारी हासिल कर ठगी करते हैं इनसे बचे। उन्होंने बैंक खाते या एटीएम से जुड़ी जानकारी किसी के साथ साझा न करने और संदिग्ध कॉल या मैसेज की शिकायत तुरंत पुलिस या साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर करने को कहा।
जीएम भटगांव माधव बोबडने इस बात पर जोर दिया कि जागरूकता ही साइबर अपराधों से बचाव का सबसे बड़ा हथियार है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे अपने परिजनों, विशेषकर बुजुर्गों और बच्चों को भी डिजिटल सुरक्षा के प्रति सचेत करें। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चंद्रमणि पैकरा और मंत्री प्रतिनिधि ठाकुर प्रसाद राजवाडे़ ने बताया कि ऐसे अभियानों को लगातार सहयोग दें ताकि हर नागरिक सुरक्षित डिजिटल व्यवहार अपना सके।
जीएम पर्यावरण मनोज अग्रवाल, जेसीसी मेंबर विष्णु साहू ने बताया कि उन्हें भी साइबर फ्राड ठगी का शिकार बनाने की कोशिश किया किन्तु सतर्कता और सूझबूझ से वे ठग के झांसे में आने से बच गए। कार्यक्रम में साइबर फ्राड पीड़ितों ने साइबर फ्राड के अपने अनुभवों को साझा किया और संदेश दिया कि किसी भी अनजान कॉल, मैसेज या लिंक पर भरोसा न करें और अपनी निजी वित्तीय जानकारी साझा न करें। यदि धोखाधड़ी होती है तो राष्ट्रीय साइबर अपराध हेल्पलाइन नंबर 1930 पर तुरंत शिकायत दर्ज कराए।
इस जागरूकता कार्यक्रम में नप अध्यक्ष भटगांव परमेश्वरी राजवाड़े, नप अध्यक्ष जरही पूरन राजवाड़े,थाना प्रभारी भटगांव सरफराज फिरदौसी, मण्डल अध्यक्ष रमेश गुप्ता, बीडीसी नंद राजवाड़े,दशरथ राजवाड़े,मनोहर राजवाड़े, पार्षदगण,ग्राम सरपंच, काफी संख्या में नागरिकगण व स्कूली छात्र मौजूद रहे।
