अस्वस्थ वृद्धा को समाज कल्याण विभाग सूरजपुर ने भेजा रायगढ़

सूरजपुर। समाज कल्याण विभाग सूरजपुर द्वारा वृद्ध महिला श्रीमती हुलासो बाई, पति स्व. रंजन, निवासी ग्राम अजबनगर के अत्यंत वृद्धावस्था एवं अस्वस्थ स्थिति को देखते हुए समुचित देखभाल हेतु रायगढ़ स्थित प्रसामक गृह में भेजा गया है।विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पूर्व में भेजे गए वृद्ध व्यक्ति शंकर, निवासी भटगांव, सूरजपुर को रायगढ़ प्रसामक गृह से वापस लाकर वृद्धाश्रम सूरजपुर में दाखिल कराया गया है।संबंधित प्रकरण पर सखी वन स्टॉप सेंटर सूरजपुर द्वारा जानकारी दी गई थी कि श्रीमती हुलासो बाई मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं तथा उनके परिजन उनके साथ नहीं हैं। महिला की समुचित देखभाल वं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई तथा एक नर्स वं महिला आरक्षक की उपस्थिति में उन्हें रायगढ़ के प्रसामक गृह भेजा गया।

Back to top button
error: Content is protected !!