पुल-पुलियों के मरम्मत कार्यों के लिए 49.94 लाख की स्वीकृति

सूरजपुर।लोक निर्माण विभाग सेतु संभाग अन्तर्गत सूरजपुर जिले के विभिन्न पुल-पुलियों के डेक एवं रेलिंग मरम्मत कार्य हेतु 49.94 लाख रू की स्वीकृति शासन से प्राप्त हुई है। जिसके अन्तर्गत अम्बिकापुर मैलामुण्डा-पॉड्रफनगर मार्ग पर महान नदी सेतु के वियरिंग कोट का रिपेरिंग कार्य अखोराकला-कलयाणपुर मार्ग पर फुलझर नदी पर सेतु का वियरिंग कोट रिपेरिंग कार्य,भैयाथान-प्रतापपुर मार्ग पर रेहण्ड नदी सेतु का रेलिंग रिपेरिंग का कार्य इत्यादि कार्य स्वीकृति प्राप्त कर प्रारंभ किये गये है। माह नवम्बर अन्तर्गत यह कार्य पूर्ण करा लिए जायेंगे।
